Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘अगर एक दोस्त अपनी ही दोस्त का रेप करे तो क्या कर सकते हैं? …’ TMC सांसद का कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप पर बयान

‘अगर एक दोस्त अपनी ही दोस्त का रेप करे तो क्या कर सकते हैं? …’ TMC सांसद का कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप पर बयान

By Abhimanyu 
Updated Date

Kolkata Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले पर सियासत तेज हो गयी है। इस मामले के आरोपियों में एक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन का नेता बताया जा रहा है और दो अन्य छात्र शामिल हैं। जबकि पीड़िता भी तृणमूल कांग्रेस समर्थक मानी जाती है। इस बीच खुलासा हुआ है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर आरोपियों ने पीड़िता से गैंगरेप किया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी के एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया देते श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “अगर एक दोस्त अपनी ही दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो क्या किया जा सकता है। क्या पुलिस स्कूलों में बैठाई जाएगी? यह (रेप) छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया है। कौन उसकी रक्षा करेगा?” टीएमसी सांसद ने आगे कहा, “सारे अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं। तो, महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृत पुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए।”

आरोपी टीएमसी छात्र संगठन का नेता और पीड़िता पार्टी की समर्थक

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 परगना जिले की निवासी पीड़ित छात्रा हर रोज कॉलेज आती थी और कैंपस की राजनीति में भी सक्रिय है। छात्रा तृणमूल कांग्रेस समर्थक मानी जाती है। गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी। वहीं, फॉर्म भरने के बाद अधिकांश छात्र वापस चले गए, लेकिन मनोजित मिश्रा ने उसे और सात अन्य छात्रों को यूनियन रूम में रुकने को कहा। जहां पर उन्हें बिस्किट और कॉलेज यूनियन में एक महत्वपूर्ण पद का प्रस्ताव दिया गया। वह यूनियन के प्रति पूरी तरह समर्पित थी और काम करना चाहती थी।

छात्रा का कहना है कि मनोजित मिश्रा ने उसे यूनियन रूम से बाहर ले जाकर शादी का प्रस्ताव दे दिया। छात्रा ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद उसे जबरन सुरक्षा गार्ड्स के कमरे में ले गए। तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। शिकायत में पीड़िता ने कहा, “मैंने उसके पैर तक छूए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया। वह मुझे जबरन गार्ड्स रूम में ले गया, मेरे कपड़े उतार दिए और मेरे साथ रेप किया।” बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के पूर्व छात्र व अस्थायी कर्मचारी मनोजित मिश्रा, प्रथम वर्ष का छात्र प्रमित मुखर्जी और द्वितीय वर्ष का छात्र जैब अहमद शामिल हैं।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Advertisement