Crowd Gathered To Drink Free Beer: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक ट्रक पलट गया औरो के लिए भले ये हादसा हो पर कुछ लोगों के लिए अच्छा मौका में बदल गया। मंगलवार को सड़क पर बीयर ( beer) लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पढ़ें :- लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
दरअसल, बीयर ( beer) की बोतलों से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया जिसके बाद बीयर की लूट मच गई। वाहन के पलटते ही अंदर रखी बीयर की बोतलें एक एक करके सड़क पर बिखरने लगीं। ये नजारा देख आस पास के लोगो ने वहां जुटना शुरू कर दिया।
आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में मंगलवार को एक बीयर से भरा ट्रक पलट गया। ये हादसा पियक्कड़ों के लिए अच्छा मौका में बदल गया। सड़क पर बीयर लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। pic.twitter.com/17LPmuroPI
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 7, 2023
पढ़ें :- तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
फिर क्या था जिसके हाथों में जितना जो आता गया लोग उठाकर भागते गए। सड़क पर पड़ी मुफ्त दारू के लिए लोगों ने ना दाएं देखा ना बाएं, सीधा दौड़ पड़े सड़क पर और बीयर ( beer) की बोतलें चुराने लगे।
यह मामला बय्यावरम हाई वे का है। ट्रक अचानक रोड पर ही अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने जब रोकने की कोशिश की तो ट्रक रास्ते पर ही पलट गया। जैसे ही ट्रक पलटा सड़क पर दो सौ से अधिक बीयर के भरे हुए कर्टून गिर गए। ट्रक के पलटने के साथ ही सड़क पर बीयर के कार्टून भी बिखर गए।
बस इस बात का फायदा स्थानीय लोगों ने जमकर उठाया। इसकी खबर आस-पास के इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। जैसे जैसे लोगों का पता लगता गया। स्थानीय लोग वहां जुटते गए। वहां स्थानीय लोग तुरंत सड़क पर पहुंचे और जितनी बोटल और कैन अपने साथ ले जा सकते थे ले गए।