WhatsApp Call Record: वॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म से टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स इस बारे में नहीं जानते हैं कि वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड हो सकती है। हालांकि, यह एक अनऑफिशियल से वॉट्सऐप पर कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका…
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
स्टेप 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करें। Cube ACR डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2- कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल होने के बाद बैकग्राउंड में चलने लगेगा।
स्टेप 3- अब वॉट्सऐप पर जाएं और किसी को भी Voice कॉल करें।
पढ़ें :- इनफिनिक्स और पिनिनफेरिना के बीच स्ट्रेटेजिक डिज़ाइन पार्टनरशिप का ऐलान, 2026 में Infinix Note 60 Ultra होगा लॉन्च
स्टेप 4- वॉट्सऐप कॉल को स्टार्ट होते ही Cube ACR भी चालू हो जाएगा। इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाएगी।
स्टेप 5- कॉल रिकॉर्डिंग को दोबारा सुनना हैं तो File Manager पर जाना होगा। अगर वहां रिकॉर्डिंग नहीं मिलती है तो आप Cube ACR ऐप में भीरिकॉर्डिंग देख सकते हैं।
iPhone के यूजर्स ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड
स्टेप 1- सबसे पहले फोन को केबल के ज़रिए Mac से कनेक्ट करें, और फिर ‘Trust this computer’ पर जाएं।
स्टेप 2- अब मैक पर CMD+Spacebar प्रेस करें, और ‘Spotlight’ इंस्टॉल करें।
पढ़ें :- Ray-Ban Meta Smart Glasses : लॉन्च हुआ फेसबुक का नया स्मार्ट चश्मा , जानें कीमत और फीचर्स
स्टेप 3- फिर ‘QuickTime Player’ सर्च करें और इंस्टॉल करें।
स्टेप 4- अब File पर जाएं और ‘New Audio Recording’ पर टैप करें।
स्टेप 5-अब ऑप्शन के लिए आपको iPhone सेलेक्ट करें और रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।
स्टेप 6-अब वॉट्सऐप कॉल शुरू करें और इस तरह नॉर्मल कॉल और वॉट्सऐप कॉल दोनों ही QuickTime में सेव हो जाएगी।
स्टेप 7- कॉल पूरी होने पर Quicktime पर स्टॉप रिकॉर्डिंग करें और फाइल को सेव करें।