Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Whatsapp New feature: वॉट्सएप लाया ये नया और बेहतरीन फीचर, स्टेटस पर शेयर करें अपनी वॉइस

Whatsapp New feature: वॉट्सएप लाया ये नया और बेहतरीन फीचर, स्टेटस पर शेयर करें अपनी वॉइस

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Whatsapp New feature:  वॉट्सएप पर एक नया और बेहतरीन फीचर आया है। अब इस नए फीचर को इस्तेमाल करते हुए आप अपनी आवाज को रिकार्ड करके स्टेटस पर लगाकर अपने दोस्तों को सुना सकते है।

पढ़ें :- WhatsApp ने भारत सरकार को दी धमकी, कहा-देश छोड़ देंगे, पर नहीं तोड़ेंगे एन्क्रिप्शन

यह फीचर यूजर को स्टेटस के तौर पर तीस सेकंड तक के वॉयस नोट को रिकॉर्ड और शेयर करने की सुविधा देगा। इस खबर को पढ़ने के बाद अगर आपके मोबाइल पर ये नया फीचर नहीं दिखाई दे रहा है तो जरा अपना मोबाइल एक बार अपडेट कर लें।

क्योंकि नए अपडेट के साथ यह फीचर मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा है। यूजर माइक्रोफोन आइकन टैप करके अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड कर सकते है, जो स्थिति स्क्रीन के नीचे दाईं ओर है। हालांकि, वॉट्सएप ने अपने एंड्राइड और आईओएस बीटा टेस्टर के साथ फीचर का टेस्ट किया और अब दुनिया भर में हर वॉट्सएप यूजर इस वॉयस नोट स्थिति तक पहुंच सकता है।

वॉट्सएप (Whatsapp) ने कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर वॉयस मैसेज में महत्वपूर्ण आकर्षण देखा और इसके कारण वॉट्सएप के अधिकारियों ने स्टेटस मैसेज के लिए वॉयस नोट स्टेटस फीचर को एड करने का फैसला किया है।

वॉट्सएप (Whatsapp) रोजाना औसतन सात बिलियन वॉयस मैसेज यूजर्स द्वारा भेजे जाते हैं। वॉट्सएप ने अपने ‘एडिट’ फीचर का रोल आउट शुरू कर दिया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर अपने भेजे गए मैसेज को लंबे समय तक दबाकर एडिट कर सकते हैं।

पढ़ें :- मत करना ये काम हमेशा के लिए बैन हो जाएगाा आपका WhatsApp, जानें डिटेल

यह संदेश भेजे जाने के 15 मिनट तक मेनू से एडिट ऑप्शन का चयन करने की अनुमति देता है। इस सुविधा का उपयोग करके, यूजर अपने टेक्स्ट में टाइपिंग गलतियों को एडिट कर सकता है।

Advertisement