मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना भारी पड़ गया। आरोप है कि, शिकायत करने पर किसान को चौकी इंचार्ज ने उसके प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह से लात मारी, जिससे वो घायल हो गया। यूपी कांग्रेस और सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है। सपा सांसद ने कहा, शिकायत करना गुनाह, गरीब होना अपराध, और सच बोलना अब बगावत है। हालांकि, मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसे निराधार बताया है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
मथुरा के एक किसान को चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर बुरी तरह पीटा और उसके अंडकोषों पर भी लातें मारीं।
किसान का दोष सिर्फ इतना था कि उसने पुलिस द्वारा 20 हज़ार रिश्वत मांगने की शिकायत CM पोर्टल पर कर दी थी।
मुख्यमंत्री जी! क्या आपसे आपकी कथित 'मित्र' पुलिस की शिकायत करने पर अब… pic.twitter.com/QX6ItQkxjI
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 30, 2025
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
यूपी कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मथुरा के एक किसान को चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर बुरी तरह पीटा और उसके अंडकोषों पर भी लातें मारीं। किसान का दोष सिर्फ इतना था कि उसने पुलिस द्वारा 20 हज़ार रिश्वत मांगने की शिकायत CM पोर्टल पर कर दी थी। मुख्यमंत्री जी! क्या आपसे आपकी कथित ‘मित्र’ पुलिस की शिकायत करने पर अब तालिबानी सज़ा मिलेगी? आपकी भ्रष्ट पुलिस अब हैवान बन चुकी है! जो पैसे न देने पर अत्याचार की सारी पराकाष्ठा को पार कर सकती है। क्या अब भी न कहा जाए कि प्रदेश में जंगलराज है?
मथुरा में किसान ने ₹20,000 रिश्वत मांगने वाली यूपी पुलिस की शिकायत CM योगी के पोर्टल पर क्या कर दी चौकी इंचार्ज कपिल नागर ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर लातें मार दीं।
शिकायत करना गुनाह, गरीब होना अपराध, और सच बोलना अब बगावत है।
योगीराज में इंसाफ़ नहीं, सिर्फ ठोको नीति है।… pic.twitter.com/ox7IkSGbcf
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
— Pushpendra Saroj (@Pushpendra_MP_) July 30, 2025
वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मथुरा में किसान ने ₹20,000 रिश्वत मांगने वाली यूपी पुलिस की शिकायत CM योगी के पोर्टल पर क्या कर दी चौकी इंचार्ज कपिल नागर ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर लातें मार दीं। शिकायत करना गुनाह, गरीब होना अपराध, और सच बोलना अब बगावत है। योगीराज में इंसाफ़ नहीं, सिर्फ ठोको नीति है। अब सवाल ये है क्या इस किसान को मिलेगा इंसाफ़ या ये भी “भगवान भरोसे छोड़ दिया जाएगा?