Birthday special: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) का जन्म आज ही के दिन सन 1924 में हुआ था। 25 दिसंबर के दिन जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे राजनीतिज्ञ, कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता थे। इतना ही नहीं अटल बिहारी वाजपेयी चार दशकों से संसद के सदस्य भी रहे। उन्होने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रुप में कार्य किया।
पढ़ें :- Dimple Yadav Birthday Special: सादगी और सरल स्वभाव से लोगों के दिलों पर राज करती हैं सपा सांसद डिंपल यादव
साल 2009 में हेल्थ से संबंधित दिक्कतों के चलते सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हुए। उन्होने आरएसएस के प्रचारक के रुप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले राजग सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे। आजीवन आविवाहित रहने के संकल्प रहने के कारण उन्हें भीष्मपितामह भी कहा जाता है।
यूपी के आगरा के बटेश्वर में हुआ था जन्म
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्म यूपी के आगरा जिले में बटेश्वर में हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी एमपी के ग्वालियर में अध्यापक थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से बीए किया। छात्र जीवन से ही वे आरएसएस के स्वंयसेवक बने और तभी से राष्ट्रीय स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिताओ में भाग लेते थे।
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई कानपुर के डीएवी से की। इसके बाद अपने पिता के साथ कानपुर में ही एलएलबी की पढ़ाई की। लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ संघ में लग गए। अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक थे। उन्होने 1952 में उन्होनें पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा जो हार गए। इसके बाद भी उन्होने हिम्मत नहीं हारी और फिर 1957 में बलरामपुर से लोकसभा पहुंचे।
पढ़ें :- Birthday Special: 'रामायण' सीरियल में 'प्रभु राम 'का ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए अरुण गोविल को करना पड़ा था ये बड़ा त्याग
ये हैं अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े दिलचस्प किस्से
जब अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने कहा था राजीव गांधी की वजह से हूं आज जिंदा…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये किस्सा उस वक्त का है जब अटल बिहारी वाजपेयी किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।उस समय भारत में इस बीमारी के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था नहीं थी, इलाज के लिए उन्हें अमेरिका जाना था उनकी आर्थिक स्थिती इतनी अच्छी नहीं थी।
उस समय राजीव गांधी ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर कहा था कि भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र भेजा रहा है। राजीव गांधी ने कहा था कि उम्मीद है आप इस मौके का फायदा उठाते हुए न्यूयार्क में अपना इलाज करा लेंगे। तब उन्होने कहा था कि वे न्यूयार्क गए और इसी वजह से जिंदा हैं।
जब अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने कहा था मैं शादी के लिए तैयार हूं पर……
पढ़ें :- Birthday Special: वक्त हालातों से लड़कर बदली किस्मत, जब पढ़ाई के लिए क्लीनर और चपरासी बनें, पढ़ें चंद्रमौली से रामानंद सागर बनने की कहानी
अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक और किस्सा बहुत चर्चित रहा था, जो 1999 का है। इस समय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने भारत से पाकिस्तान के लिए बस सेवा शुरू की थी और शुभारंभ के समय वह खुद बस में बैठकर लाहौर गए थे। यहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ था।
जब पत्रकारों ने सवाल जवाब किया तो एक महिला पत्रकार ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए उनसे यह कहा कि हम आपसे शादी करने के लिए तैयार है लेकिन हमारी यह शर्त है कि आप हमें मुंह दिखाई में कश्मीर देंगे। महिला पत्रकार की यह बात सुनने के बाद हाजिर जवाब अटल जी ने कहा कि- मैं शादी के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए…. अटल बिहारी वाजपेयी का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।