Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने डिसक्वालीफाई होने पर दी सख्त प्रतिक्रिया, बोले- मैट पर नहीं हरा पाए तो षड्यंत्र कर किया बाहर

विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने डिसक्वालीफाई होने पर दी सख्त प्रतिक्रिया, बोले- मैट पर नहीं हरा पाए तो षड्यंत्र कर किया बाहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) मुकाबले से डिसक्वालीफाई होने पर हरियाणा के लोग सदमे में हैं। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं। पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) के ओलंपिक मुकाबले से बाहर होने की सूचना मिलते ही महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) की आंखों में आंसू आ गए। वहीं, इस फैसले के आने के बाद हर कोई विरोध जता रहा है। विनेश के गोल्ड की दौड़ से बाहर होने की सूचना मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

पढ़ें :- पहलवानों की सुरक्षा हटाने पर आई दिल्ली पुलिस की सफाई, बताया क्‍यों ड्यूटी पर नहीं आए पुलिसकर्मी?

विनेश के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बाद ससुर राजपाल राठी (Father-in-law Rajpal Rathi) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें जैसे ही यह सूचना मिली दिल बैठ गया। आंखों में पानी आ गया इतना दुख है कि किसी को बयान नहीं कर पा रहे है। विनेश के साथ राजनीति की जा रही है। कुछ शुरू से ही उसके पीछे लगे हुए है कि कैसे उसको हराया जाए।

विनेश को मैट पर नहीं हरा पाए तो राजनीति करके नीचे लाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर वजन 100 ग्राम ज्यादा था तो 10 मिनट का समय देते वह अपने बाल कटवा देती, 100 ग्राम तो वहां कम हो जाता। लेकिन नहीं यह षड्यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है। बेटी ने जिंदगी भर इस पल के लिए मेहनत की व उसको इस गंदे तरीके से साजिश कर बाहर किया जा रहा है।

एक दिन जरूर मेडल लाएगी विनेश : महावीर फोगाट

भारतीय पहलवान विनेश फोगट (Indian wrestler Vinesh Phogat) के ओलिंपिक मुकाबले से अयोग्य घोषित होने पर उनके चाचा महावीर फोगट (Uncle Mahavir Phogat) ने कहा कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी। कहा कि नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज्यादा वजन का है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वो जरूर मेडल लाएगी। मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।

पढ़ें :- Wrestler Vinesh Phogat : विनेश फोगाट को उनके गांव में गोल्ड मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित,लोगों ने कहा ‘म्हारी छोरी खरा सोना सै’
Advertisement