लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर राजनीति करने वालों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, जब इस्लाम और कुरान पर बात आती है तो ये धर्मनिरपेक्ष नेता चुप्पी साध लेते हैं। दरअसल, केशव मौर्य लगातार विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच
शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की सारी ‘धर्मनिरपेक्षता’ सिर्फ़ हिंदू धर्म और उसकी आस्थाओं पर टिप्पणी करने तक ही सीमित रहती है लेकिन जैसे ही बात इस्लाम और कुरान पर आती है तो वही नेता अचानक ‘चुप्पी’ साध लेते हैं।
कथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं की सारी ‘धर्मनिरपेक्षता’ सिर्फ़ हिंदू धर्म और उसकी आस्थाओं पर टिप्पणी करने तक ही सीमित रहती है लेकिन जैसे ही बात इस्लाम और कुरान पर आती है तो वही नेता अचानक ‘चुप्पी’ साध लेते हैं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 18, 2025
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, कथित भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में ज़मानत पर विचरण करने वाले गांधी परिवार के अड़ियल नेता राहुल गांधी को जेल की बहुत याद आती है। अब वे असम के उन लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं जिन्होंने न केवल असम बल्कि समूचे उत्तर-पूर्वी राज्यों से कांग्रेस को खदेड़ने में महती भूमिका निभाई है। श्री गांधी को समझना चाहिए कि उनके परिवार की अहंकारी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं और देश में अब कानून का राज है।