नई दिल्ली। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को करीबी मैच में 6 रन से हरा दिया। ये सीरीज रायपुर में आयोजीत की जा रही है। इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान केविन पीटरसन की आतिशी 75 रनों की पारी के दम पर 188 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। इसके जवाब में इंडिया निर्धारित ओवरों में 182 रन ही बना सकी।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
भारत के लिए इरफान पठान और मनप्रीत गोनी ने आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी की, लेकिन वे टीम की हार को नहीं टाल सके। पनेसर ने मैच में पावरप्ले के दौरान इंडिया लीजेंड्स के तीन महत्वपूर्ण विकेट उखाड़े, जिनमें महान सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ और धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम शामिल है। इंग्लैंड की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके।
Panesar in place of Leach in England's test team
— Kuptaan
(@Kuptaan) March 9, 2021
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा
Pant is Gilchrist and Leach is Panesar and this is awesome. @FoxCricket #INDvENG
— Tom Morris (@tommorris32) February 7, 2021
उनके इस प्रदर्शन के बाद फैन्स उनकी तुलना इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच से कर रहे हैं। पनेसर की तुलना लीच से करने पर एक फैन ने कहा कि लीच की फर्स्ट क्लास में एवरेज और स्ट्राइक रेट पनेसर से बेहतर है। वहीं एक अन्य ने तो यहां तक लिख दिया कि लीच की जगह मोंटी पनेसर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल करना चाहिए।