Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब Sonali Bendre के जिंदा रहने के बचे थे महज 30% चांस, ऐसे जीती मौत को हरा कर जीती जिन्दगी की जंग

जब Sonali Bendre के जिंदा रहने के बचे थे महज 30% चांस, ऐसे जीती मौत को हरा कर जीती जिन्दगी की जंग

By आराधना शर्मा 
Updated Date

इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेसस रही हैं जिन्होंने कैंसर जैसे घातक जानलेवा बीमारी का डट कर सामना किया है। ऐसी ही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre ) हैं जिन्हें साल 2018 में कैंसर हुआ था और अब उन्होंने उस दौरान अपनी जर्नी को लेकर बात की है।

पढ़ें :- Desi Girl Hot Video Viral : देसी गर्ल ने स्विमिंग पूल में लगाई आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने

दरअसल, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने बताया कि जब वो कैंसर से जूझ रही थी तो उनके परिवार और उनको काफी बुरे हालातों से गुजरना पड़ा था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कैंसर होने के बाद उन्हें काफी बार खुद पर यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे साथ ये कैसे हो सकता है?

शुभांकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) के साथ उस चैट शो में सोनाली (Sonali Bendre) ने ने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ हद तक इसका एहसास तो था कि उन्हें कैंसर है लेकिन वह कैंसर इतना बड़ा होगा, उसका उन्हें जरा भी एहसास नहीं था। इसका पता उन्हें जांच कराने के बाद ही हुआ। PET स्कैन टेस्ट के बाद जब डॉक्टर ने उन्हें इसके बारे में बताया तो मैं और गोल्डी (सोनाली के हस्बैंड) परेशान हो गए थे।


सोनाली ने आगे बताया कि जब लैब के टेक्निशियन ने उन्हें बताया कि कैंसर उनके अंदर काफी हद तक फ़ैल चुका है और स्कैन करने में ऐसा नजर आ रहा है कि जैसे हम क्रिसमस ट्री देख रहे हों। सोनाली और गोल्डी इस सब के बाद बहुत परेशान हो गए थे और इसके 2 दिन बाद ही इलाज के लिए देश से बाहर चले गए।

सोनाली बेंद्रे ने आगे बताया कि उस दौरान समर कैंप चल रहा था और उनका बेटा रणवीर तब उसमें गया था और उनके पति बेटे के साथ नहीं जा पाए थे तो सोनाली अपने पति से लड़ने लगीं। फिर सोनाली ने बताया कि उन्होंने अपने पति को कहा कि वो थोड़ा धैर्य रखें और कुछ चीजें सही करने का वक्त दें। एक्ट्रेस ने आगे बताते हुए कहा एक बार तो उनके पति उन पर काफी भड़क गए थे उन्होंने सोनाली से कहा कि सबकुछ छोड़कर खुद का ध्यान रखो।


एक्ट्रेस सोनाली ने आगे अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा कि डॉक्टर ने उन्हें जब बताया कि उनके सर्वाइव करने का चांस बस 30 % है तो वो उन पर भड़क गई थीं और डॉक्टर को बोला कि वो ऐसा कैसे कह सकते हैं। हालांकि सोनाली ने बाद में कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि आखिर डॉक्टर सच ही तो बोल रहे थे और सच्चाई कोई नहीं बदल सकता है।

पढ़ें :- Pushpa 2 : The Rule-अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने डिजिटल राइट्स बेंच कर कमाए 900 करोड़, फिल्म रिलीज से पहले बना धांसू रिकॉर्ड

सोनाली ने बातचीच के दौरान कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर लोगों इमोशनल रिस्पॉन्स मिला और तब मुझे फील हुआ कि कैंसर से लोगों का कितना स्टिग्मा जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा जब मेरी एक्सट्रीम कीमोथेरेपी होती थी तो वो मेरे लिए न्यूक्लियर अटैक जैसा था। ऐसा लगता था कि आप अपने बॉडी में सबकुछ खत्म करने के बाद फिर से अपनी बॉडी को रिकवर कर रहे हैं।

Advertisement