Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब बिना कपड़ों के महेश भट्ट के पीछे दौड़ गई थी एक्ट्रेस, निर्देशक ने खुद किया खुलासा

जब बिना कपड़ों के महेश भट्ट के पीछे दौड़ गई थी एक्ट्रेस, निर्देशक ने खुद किया खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Parveen Bobby Llove story: बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Bobby) की, जिन्हें इश्क में बार-बार धोखा ही मिला. इस अधूरी लव स्टोरी में परवीन ने अपना सबकुछ खो दिया. परवीन बॉबी के बारे में लोग आज भी उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर्स (Affairs) के बारे में बात करते हैं. उन्हें में से एक अफेयर उनका महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ भी रहा. परवीन बॉबी (Parveen bobby) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) 1970 के दौरान मिले थे.

पढ़ें :- Sidhu Moosewala Biography: पंजाब की मिट्टी का लाल भले ही इस दुनिया में नहीं, लेकिन हमेशा गूंजती रहेगी उसकी आवाज

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें परवीन की मुस्कान बहुत अच्छी लगी थी. महेश भट्ट जब परवीन से मिले तो वो पहले से शादीशुदा थे जब कि परवीन कबीर बेदी (Kabir Bedi) से ब्रेकअप के सदमे से उबर रही थीं. इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे को प्यार करने से नहीं रोक पाए. परवीन अपने जमाने में बेहद मशहूर हुआ करती थीं. हालांकि उस समय महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) इतने मशहूर नहीं थे.

दोनों का प्यार परवान चढ़ा और महेश भट्ट ने पत्नी लॉरेन ब्राइट (wife lauren bright) और बेटी पूजा की परवाह किए बिना परवीन बॉबी के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था. दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए.भले ही परवीन अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी अक्सर खबरों में छपते रहते हैं.

उन्हीं में से एक किस्सा है जब वह बदहवास हालत में बिना कपड़ों के महेश भट्ट के पीछे दौड़ गई थीं. इस बारे में बात करते हुए महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि ‘परवीन और मैं बेडरूम में थे. तभी वो मुझसे कहती हैं कि मैं या फिर यूजी?’ बता दें यूजी महेश भट्ट के अच्छे दोस्त और फिलॉस्फर यू.जी. कृष्णमूर्ति थे. जो चाहते थे कि महेश भट्ट, परवीन बॉबी को छोड़ दें और अपनी पत्नी-बच्चों के साथ रहें. महेश भट्ट ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने परवीन के साथ रहने के लिए पत्नी लॉरेन और दोनों बच्चों पूजा भट्ट, राहुल भट्ट को छोड़ दिया था. ऐसे में जब परवीन ने उनसे ये सवाल किया तो वह बिना कुछ बोले वहां से निकलने लगे.

पढ़ें :- Viral Video : एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने पूनम पांडे के साथ की गंदी हरकत, कैमरे के सामने उड़ीं ‘इज्जत की धज्जियां,आपका भी खुला रह जाएगा मुंह

 

Advertisement