Odisha Gang Rape: ओडिशा के जगतपुर जिले में गैंगरेप के बाद पीड़िता को जिंदा दफनाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर जगतपुर के बनशबारा गांव के तीन आरोपियों ने 15 साल की नाबालिग के साथ लंबे समय तक गैंगरेप किया। इसके बाद जब पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर बुलाया, फिर उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे, लेकिन जब नाबालिग ने विरोध किया तो उन्होंने उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जब एक आरोपी फरार है।
पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला
पुलिस के अनुसार, जगतपुर जिले के बनशबारा गांव के रहने वाले दो भाई, भाग्यधर दास और पंचानन दास के साथ तीसरे एक और आरोपी तुलु बाबू ने 15 साल नाबालिग के साथ लंबे समय तक गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता पांच माह की गर्भवती हो गई। जब आरोपियों को पीड़िता के गर्भवती होने की बात पता चली तो उन्होंने अपने अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश की। आरोपियों ने पीड़िता को एक सुनसान जगह पर बुलाया, फिर उस पर गर्भपात का दबाव डालने लगे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जिस जगह पर नाबालिग को बुलाया था, वहां पर पहले से ही एक गड्ढा खोद रखा था। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने गर्भपात नहीं कराया, तो उसे गड्ढे में जिंदा दफना देंगे। हालांकि, पीड़िता ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही।
पीड़िता ने अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद, उसके पिता ने कुजंग पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण जिला मुख्यालय अस्पताल में किया गया। आरोपियों में शामिल दो भाई भाग्यधर दास और पंचानन दास को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में कोर्ट में पेश किया है, और तीसरा आरोपी तुलु बाबू फरार है। पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।