लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 32 वर्षीय मोहित पांडेय की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस घटना पर पीड़ित परिवार दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, अब इस घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, यूपी हिरासत में होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है।
पढ़ें :- ट्रेन में बिहारी यात्रियों की हालत देख केंद्रीय मंत्री को आया गुस्सा, बजट से ठीक पहले रेल मंत्रालय से की बड़ी मांग
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लखनऊ, यूपी में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और अगली सुबह एक की मौत हो गई। एक पखवाड़े में यूपी पुलिस की हिरासत में यह दूसरी मौत है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या कर दी। यूपी हिरासत में होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में भाजपा ने ऐसा जंगलराज कायम किया है जहां पुलिस क्रूरता का पर्याय बन चुकी है। जहां कानून के रखवाले ही जान ले रहे हों, वहां जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?
लखनऊ, यूपी में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और अगली सुबह एक की मौत हो गई। एक पखवाड़े में यूपी पुलिस की हिरासत में यह दूसरी मौत है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या कर दी।
यूपी हिरासत में होने वाली मौतों के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है।…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2024
पढ़ें :- युगांडा पाकिस्तान की जगह खेलने को तैयार, आईसीसी से मांगी उड़ान भरने की इजाजत
हटाए गए चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी
वहीं, इस घटना के बाद चिनहट के इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को हटा दिया गया है। परिजनों ने इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, अब सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को मिला चिनहट थाने का चार्ज दिया गया है।
लॉकआप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो चिनहट कोतवाली की बताई जा रही है। इस वीडियो में लॉकअप के अंदर मोहित पांडेय करहाता हुआ दिख रहा है। साथ ही लॉकअप में बंद अन्य लोग इस दौरान उसकी मदद भी करते दिख रहे हैं। अब इस वीडियो के आधार पर परिजनों का कहना है कि, दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाए।
पुलिस पर परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण मोहित की तबीयत थाने के लॉकअप में ही बिगड़ गयी थी लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, जिसके कारण उसकी जान चली गयी। परिजनों और आक्रोशित लोग रविवार को भी इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
पढ़ें :- लखनऊ के पॉश इलाके 'ऐशबाग स्क्वायर' में आलीशान घर खरीदने का सुनहरा मौका, 20 फरवरी तक होंगे पंजीकरण, इतने से शुरू होगी कीमत