Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Women Health: वर्किंग वूमन हो या फिर हाउस वाइफ हेल्दी रहने के लिए डाइट में जरुर शामिल करें ये जूस

Women Health: वर्किंग वूमन हो या फिर हाउस वाइफ हेल्दी रहने के लिए डाइट में जरुर शामिल करें ये जूस

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

महिलाएं चाहे वर्किंग है या हाउस वाइफ जिम्मेदारियों की वजह से खुद के लिए समय ही नहीं मिलता। जिसका नतीजा उन्हे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से गुजरना पड़ जाता है। इसलिए अगर डाइट में कुछ जूस को शामिल करें तो शरीर को तमाम तरह के फायदे होते है। क्योंकि 30 की उम्र के बाद महिलाओं की हड्डियां कमजोर होने लगती है। सेल्स का निर्माण धीमा होने लगता है। इसका असर मसल्स,लिवर,किडनी और कई अंगो पर पड़ने लगता है।

पढ़ें :- Benefits of peepal leaves: पीपल के पत्तों को उबाल कर पीने से शरीर में होते हैं ये गजब के फायदे

इसके लिए मिक्स फ्रूट जूस को डाइट में शामिल करना चाहिए। फलों में विटामिंस और मिनरल्स पाये जाते है। जो शरीर से लेकर ब्रेन, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते है। इससे हार्ट से संबंधित बीमारियों से भी बचाव होता है।  वहीं पोषक तत्वों से भरपूर नारियल पानी पीने से स्किन पर गजब का ग्लो तो आता ही बाल भी खूबसूरत होते है।

नारियल पानी से बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता और साथ ही त्वचा से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
इसके अलावा ताजी सब्जियों को हमेशा से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, इसकी रेसेपीज तैयार करके तो आप अक्सर खाती होंगी, लेकिन अब वेजिटेबल जूस को भी डाइट में शामिल करने की आदत डाल लें। आप घर में ही पालक,गाजर,चुकंदर,लौकी आदि का जूस निकाल कर पी सकती हैं।

इससे शरीर को विटामिंस, एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, जिंक और कैरोनाइड्स जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. इससे हाई ब्लड प्रेशर, खून की कमी, स्किन प्रॉब्लम जैसी परेशानी दूर हो जाती है।

पढ़ें :- Skin allergies: शरीर में खुजली के साथ पड़ जाते है लाल चकत्ते या उछल आती है पित्ती, तो काम आएंगे ये घरेलू उपचार
Advertisement