Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Which footwear wear saree: साड़ी के साथ कौन सा फुटवियर देगा फैशनेबल लुक, इन्हे करें ट्राई

Which footwear wear saree: साड़ी के साथ कौन सा फुटवियर देगा फैशनेबल लुक, इन्हे करें ट्राई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Which footwear wear saree:  शादी पार्टी में जाना है और समझ नहीं आ रहा साड़ी के कौन सा फुटवियर ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देगा, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके दूसरों से अलग और युनिक नजर आ सकती है।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

क्योकि साड़ी चाहे कितने कीमती पहनी हो लेकिन अगर उसके साथ फुटवियर अच्छा नहीं पहना है तो सारा लुक खराब हो सकता है। अगर आप चाहती है कोई आपको देखे औऱ देखता ही रह जाएं तो इसके लिए जरुरी है सिर से लेकर पैर तक पर क्या पहना है इसका ख्याल रखना। ट्रांसपेरेंट स्ट्रैपी सैंडल एक ऐसा ऑप्शन है, जिसे आप ज्यादा सोचे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

यह हर कलर की साड़ी के साथ मैच करता है। अंगूठे वाले वेजेस एक न्यूट्रल फुटवियर है, जिसे आप आंख बंद करके साड़ी या वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। स्ट्रैपी वेजेस एक मॉडर्न लुक वाला सैंडल है, जिसे आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ स्टाइल करके फ्यूजन लुक अपना सकती हैं।

अगर आप हील्स में कम्फर्टेबल नहीं हैं, तो कोल्हापुरी चप्पलें एक परफेक्ट ट्रेडिशनल फुटवियर है।अगर आप किसी खास फंक्शन या दोस्त की शादी के लिए यूनीक फुटवियर ढूंढ रही हैं, तो ये एम्ब्रॉयडर्ड स्नीकर्स आपको भीड़ से अलग दिखा सकते हैं.जुत्तियां एक ऐसा फुटवियर ऑप्शन है, जो कम्फर्ट के साथ आपको फैशनेबल बनाता है. सूट हो या फिर साड़ी इसे आराम से पहन सकती हैं।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
Advertisement