Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Suddenly Feel Thirsty at Night: रात में सोते-सोते अचानक उठकर पीने लगते है पानी तो ये हो सकती है वजह

Suddenly Feel Thirsty at Night: रात में सोते-सोते अचानक उठकर पीने लगते है पानी तो ये हो सकती है वजह

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Suddenly Feel Thirsty at Night: रात में सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है.. और तेज प्यास लगती है, या तेज प्यास लगने की वजह से आधी रात में नींद खूल जाती है तो सर्तक हो जाए। ऐसा होने के कई कारण हो सकते है।

पढ़ें :- Women's Problems: पीरियड्स के दौरान होने लगता है कब्ज, तो इस उपायों से मिलेगा छुटकारा

पानी की कमी से भी हो सकता है ऐसा…

शरीर पानी की कमी होने की वजह से भी ऐसा होता है। डिहाइड्रेशन एक ऐसी समस्या है जोकि आपके शरीर में पानी की कमी की ओर इशारा करता है। शरीर में पानी की कमी पानी कम पीने या न पीने के कारण होती है।

डिहाइड्रेशन भी हो सकती है वजह…

पढ़ें :- Benefits of drinking clove water: डेली सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीने के होते हैं ये गजब के फायदे

ऐसे में आप चाहें कितना भी पानी क्यों न पी लें आपकी प्यास नहीं बुझती है। ऐसे में आप डिहाइड्रेशन को दूर करने के लिए सादा पानी, फलों के जूस और नारियल पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।

इसके अलावा दूसरा कारण शुगर भी हो सकती है। अगर आपके ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे आपका शरीर इस शुगर को यूरिन के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करता है। इसके कारण आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ता है जिससे आपके शरीर से पानी भी बार-बार निकलने लगता है।

इससे आपको बार-बार प्यास लगती है। देर रात प्यास लगने का एक कारण ब्लड प्रेशर भी हो सकता है। अगर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है तो इससे आपके शरीर से पसीना निकलने लगता है जिससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।

पढ़ें :- feed these super foods to children: अपने बच्चों को डेली खिलाएं ये दो सुपरफूड्स तेजी से बढ़ेगी मेमोरी और इम्यूनिटी

ऐसे में आप चाहें कितना ही पानी क्यों न पी लें आपकी प्यास नहीं बुझती है। हाई ब्लड प्रेशर की समस्या खराब जीवनशैली की ओर इशारा होता है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर होने के साथ-साथ शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है।

Advertisement