नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) में आगे का दिन अब काफी अहम होने जा रहा है। लिहाजा राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है और अगले दो दिन संसद के भीतर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनाव की तारीख का एलान
शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान संसद के दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) को मंजूरी भी दे दी। इसी बीच बीजेपी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 13 और 14 दिसंबर 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
बीजेपी (BJP) के आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘लोकसभा में सभी BJP सदस्यों को सूचित किया जाता है कि भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार 13 दिसंबर और शनिवार 14 दिसंबर 2024 को लोकसभा में चर्चा की जाएगी। इसलिए लोकसभा में सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वो दोनों दिन (13 दिसंबर और 14 दिसंबर 2024) सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें। सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार 14 दिसंबर को लोकसभा में भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस का जवाब देंगे।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 16 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे। शीतकालीन संसद (Winter Session) का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों को काफी पहले स्थगित कर दिया गया था। शीतकालीन सत्र (Winter Session) 20 दिसंबर तक चलेगा।