मुंबई: सारे लड़कों को लगता है कि लड़कियां प्यार नहीं बल्कि पैसे के पीछे भागती है. यहां तक कई लोगों को ये भी लगता है कि लड़कियां सिर्फ पैसे की भूखी होती है इसलिए आमिर बॉयफ्रेंड और आमिर पति ही चाहती है.
पढ़ें :- ये चार चीजें आज कर दें बंद, हमेशा स्वस्थ्य और जवान रहेंगे : डॉक्टर डॉ. नरेश त्रेहान
आपको बता दें, लेकिन लड़को की यह सोच 100% सही नहीं है क्योकि लड़कियां अमीर पति की चाहत रखती है तो उसके पीछ और भी कई कारण होते है जो लड़के जानते नहीं या जानते हुए भी नज़र अंदाज़ कर देते है. तो आइये जानते है लड़कियों को अमीर पति की चाहत क्यों होती है!
ये हैं ख़ास बातें जिसके चलते लड़कियां चाहतीं हैं अमीर पति
- लड़कियां अमीर लड़कों के साथ ही अपना सुरक्षित भविष्य देख पाती है और जिंदगी के वित्तीय तकलीफों से बची रह सकती है इसलिए अमीर लड़को को चुनती है.
- अमीर पति अपनी पत्नी की जरूरतों का ख्याल रखता और बिना किसी संकोच या बहाने के पूरा करता है. इसलिए भी लड़कियां अमीर साथी का चुनाव करती है.
- जिंदगी में खुद को स्थापित करने और एक अच्छा स्थान पाने के लिए जरुरी है कि इंसान समृद्ध और संपन्न हो इसके लिए अमीर होना सबसे आसान तरीका दिखाई देता है.
- कोई भी इंसान अपनी जिंदगी में अपने भविष्य और जिंदगी को लेकर परेशानी नहीं चाहती लड़कियों को भी यही लगता है कि अगर बॉय फ्रेंड या पति आमिर होगा तो उनकी जिंदगी सामान्य रूप से चलेगी.
- पैसे की कमी एक औरत को जिस्म के दलदल में धकेल देती है या सामाज में शोषित होने पर मजबूर कर देती है. इन सबसे बचने के लिए भी लड़कियां अमीर इंसान को अपना जीवन साथी चुनती है.
- दुनिया में पैसा भगवान नहीं लेकिन आज के हालत को देखकर लगता है कि पैसा भगवान से कम भी नहीं पैसे की तंगी इंसान को बेबस और लाचार बना देती है इसलिए लड़कियां इन सब चीजों से बचने के लिए अमीर साथी को अपनाती है.
- हर इंसान भोग विलासपूर्ण जीवन जीना चाहता है. यही भोग विलासपूर्ण जीवन की कामना लड़कियों को भी होती है, जो अमीर पति के मिलने से आसानी से मिल जाता है .
- अपने परिवार के सदस्यों के उज्वल भविष्य और फाइनेंशियल मजबूती बनाए रखने के लिए आमिर जीवनसाथी को अपनाती है. अपने सपने और उच्चस्तर का जीवन जीने के लिए भी लड़कियां अमीर लड़का चाहती है .