Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार्दिक या सूर्यकुमार बनेंगे कप्तान ? श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

हार्दिक या सूर्यकुमार बनेंगे कप्तान ? श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीसीसीआई  (BCCI) बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का आज ऐलान कर सकता है। वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप विजेता (T20 World Cup Winner) बनने के बाद भारतीय टीम (India Squad) का ये दूसरा दौरा होगा। इससे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया।

पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका

टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास ले लिया है और अब बीसीसीआई (BCCI)  नए कप्तान की तलाश में है। हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान रहे हैं, ऐसे में वह कप्तान बनने की रेस में आगे हैं। हालांकि पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 2026 विश्व कप तक के लिए टी20 टीम की कमान सौंप सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जिसके लिए भारतीय टीम (Indian Team)  का ऐलान बुधवार (17 जुलाई) को हो सकता है। टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) नए टी20 कप्तान का भी ऐलान करने वाली है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 27 से 30 जुलाई तक पाल्लेकल में खेले जाएंगे। इसके बाद दो से सात अगस्त तक कोलंबो में एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। बुधवार की शाम तक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
Advertisement