Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लोकसभा चुनाव 2024 की क्या आज हो जाएगी घोषणा? मुख्य चुनाव आयुक्त जम्मू में मीडिया से होंगे रू-ब-रू

लोकसभा चुनाव 2024 की क्या आज हो जाएगी घोषणा? मुख्य चुनाव आयुक्त जम्मू में मीडिया से होंगे रू-ब-रू

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज शाम 4:30 बजे जम्मू में होगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की घोषणा से पहले चुनाव आयोग (Election Commission)  का दौरा किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का अंतिम दौरा है।

पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन

लेकिन आज शाम 4:30 बजे होने वाली चुनाव आयोग (Election Commission)  की प्रेस वार्ता दो वजहों से बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। पहला, चुनाव आयोग (Election Commission)  की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयुक्त अरुण गोयल (Election Commissioner Arun Goyal) के अचानक और आश्चर्यजनक इस्तीफे के बाद पहली बार हो रहा है। ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) से अरुण गोयल के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछे जाने की संभावना है।

अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) फिलहाल तीन सदस्यीय आयोग की जगह सिर्फ एक सदस्यों वाला रह गया है। मौजूदा में चुनाव आयोग का नेतृत्व सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) कर रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग में रिक्त पड़े दो चुनाव आयुक्त (Election Commissioner)  के पदों पर नियुक्ति के लिए 14 मार्च को प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक होने वाली है। वहीं चुनाव आयुक्तों (Election Commissioner)  का चयन भी होने वाला है लेकिन तब तक आयोग एक सदस्यीय ही रहेगा।

दूसरा, चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर गया है और पहले श्रीनगर और फिर जम्मू का दौरा करने के बाद आज चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रेस वार्ता में साफ-साफ तो नहीं, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिलेंगे की जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होंगे कि नहीं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया है, लेकिन देखना यह होगा कि क्या चुनाव आयोग (Election Commission) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के साथ ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) की भी घोषणा करता है कि नहीं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव पहले से ही निश्चित है जिनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम है। ऐसे में अगर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) की घोषणा भी लोकसभा चुनाव के साथ होती है, तो चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के साथ 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करनी होगी।

पढ़ें :- चंद्रबाबू नायडू, बोले-'जिनके दो से ज्यादा बच्चे, वही लड़ सकेंगे चुनाव', जानें क्यों कही ऐसी बात?

दरअसल साल 2019 में धारा 370 हटने के बाद और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा का पहली बार चुनाव होगा, लेकिन जम्मू कश्मीर में 2014 के बाद अब तक विधानसभा के चुनाव नहीं हुए हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजनीतिक दलों में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) को लेकर काफी दिलचस्पी है। और ज्यादातर दल चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के साथ ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव भी कराया जाए, लेकिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections)  लोकसभा के साथ होंगे कि नहीं यह वहां के कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी निर्भर करेगा। ऐसे में अब सबकी नजर चुनाव आयोग (Election Commission) पर ही रहेगी।

 

Advertisement