winter hot soup : सर्दियों में गर्म सूप शरीर को गर्म रखने, रोगों से बचाने और स्वाद बढ़ाने का आसान तरीका है। गरमागरम सूप न सिर्फ मन को सुकून देता है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी मदद करता है। ठंड के मौसम में रोज़ अलग-अलग सूप ट्राई कर फिट रह सकते है। अगर आप वजन घटाने की कोशिश में हैं या अपनी डाइट को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो सूप से बेहतर कुछ नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, लौकी से लेकर मूली तक के कुछ सूप ऐसे हैं जो हेल्थ और डाइट दोनों के लिए बेहतरीन हैं।
पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट
ठंड के मौसम में मोरिंगा सूप को पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। रोज़ाना एक कटोरी सूप पीकर आप ठंडी हवाओं में भी फिट और एनर्जेटिक रह सकते हैं। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं शरीर को सुस्त बना देती हैं।
बादाम मशरूम सूप इम्यूनिटी बूस्टर है और शरीर में गर्मी पैदा करता है। हल्का नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर एक उबाल लें। फिर इसमें धनिया पत्ता मिलाएं और इस सूप को पिएं।
गाजर अदरक का गर्मागर्म सूप न केवल स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि, शरीर को अंदर से गर्म भी रख सकते हैं।