Jackie-Rakul spot at Goa airport: शादी के बाद जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों ने पैपराजी के लिए ढेर सारे पोज दिए. जैकी भगनानी (jackky bhagnani) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) गोवा में शादी करने के बाद अब मुंबई वापस जा रहे हैं. न्यूली वेड कपल (Newly wed couple) ने एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए पोज भी दिए. रकुल का ट्रेडिशनल अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक
आपको बता दें, रकुल के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट येलो कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था. उन्होंने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था और लाइट पिंक कलर का चूड़ा पहना हुआ है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं जैकी भगनानी के लुक की बात करें तो उन्होंने बेज कलर का चिकन कुर्ता पजामा पहना था. इसके साथ ही उन्होंने शेड्स लगाए हुए थे. कुर्ता-पजामा में जैकी भी खूब फब रहे हैं. बता दें जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो गए थे.
हल्दी, मेहंदी और संगीत का फंक्शन रखा गया था. जिसमें सभी ने खूब डांस किया और मस्ती की. रकुल और जैकी ने दो रीति-रिवाजों से शादी की है. पहला सिख रीति रिवाज से और उसके बाद सिंधि रीति-रिवाज से. रकुल ने सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल की शादी केसारे फंक्शन की झलक दिखाई गई है.