Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तीन महीने के भीतर ही अयोध्या एयरपोर्ट बना यूपी का नंबर वन हवाई अड्डा, हर रोज 15 से 20 फ्लाइट्स भर रही हैं उड़ानें

तीन महीने के भीतर ही अयोध्या एयरपोर्ट बना यूपी का नंबर वन हवाई अड्डा, हर रोज 15 से 20 फ्लाइट्स भर रही हैं उड़ानें

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज :: अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को शुरू हुए तीन माह बीत गए। इस एयरपोर्ट का शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शुरू से लेकर अब तक महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों के लिए यूपी में पहला स्थान तो वहीं देश में 9वां स्थान प्राप्त हो गया है। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम से प्रतिदिन 15 से 20 डोमेस्टिक उड़ानें हो रही हैं। करीब डेढ़ लाख लोग प्रति महीने अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, देहरादून के लिए हवाई सफर तय कर रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में जहां लाखों श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आगमन हो रहा है। वहीं रामलला का दर्शन करने के लिए देश-विदेश से भी भक्त रामलला का दर्शन करने के लिए हवाई जहाज से अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- हैलो...मैं जिलाधिकारी गोण्डा आवास से बोल रहा हूं चौंकिए मत, मतदाताओं से 20 मई को वोट डालने की जा रही है अपील

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या के निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि यह हवाई अड्डा प्रदेश का नंबर हवाई अड्डा बन चुका है। साथ ही देश में भी इसे नवां स्थान प्राप्त हुआ है। यहां से प्रतिदिन 14 से15 डोमेस्टिक उड़ाने हो रही हैं। एक महीने करीब डेढ़ लाख एक महीने में आवागमन हो रहा है। उन्होंने बताया कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट घरेलू उड़ान में प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, बरेली और हिंडन एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा। बताते हैं कि अयोध्या एयरपोर्ट से जनवरी माह में 170 विमानों का आवागमन हुआ। वहीं फरवरी में इसकी संख्या 665 पहुंच गई। एयरपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में 90 हजार से अधिक यात्री अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और फरवरी में 665 विमान का आवागमन हुआ। वहीं मार्च में भी यही संख्या आंकी गयी है। प्रतिदिन लगभग 4000 यात्री हवाई यात्रा अयोध्या एयरपोर्ट से कर रहे हैं।
कई नए स्थानों के लिए भी शुरू हो सकती है अयोध्या से हवाई उड़ानें
महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि गर्मियों में नई उड़ानों के लिए जल्द नई समयसारिणी आने वाली। माना जा रहा है कि अगले माह से यहां से कुछ नए स्थानों के लिए भी लोकल उड़ाने शुरू हो सकती हैं।

Advertisement