Girl Dance video: सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो यूजर्स को काफी हैरान कर देते हैं। हाल ही में स्टेज पर काले कोबरा के साथ जानलेवा डांस करती एक महिला का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला काले रंग के लहंगे में काले कोबरा के साथ डांस करते हुए उसे काबू में करने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
क्षेत्रीय भाषाओं के गाने पर डांस के कई वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में छाए रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग के लहंगे में राजस्थानी गाने ‘काली नागिन बनने बावड़ी’ पर एक महिला स्टेज परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है।
महिला डांसर डांस करने के दौरान नाग पर काबू पाने और उसे किस करने की पूरी कोशिश करती है। वहीं सांप कई बार डांस करती महिला पर आक्रामक होता भी दिखाई देता है। स्टेज पर काले कोबरा के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देती महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @lucky_udaan4090 नाम के अकाउंट पर शेयर किया है।