Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Women Problem:वेजाइना में जलन, गंध या खुजली के हो सकते है ये कारण

Women Problem:वेजाइना में जलन, गंध या खुजली के हो सकते है ये कारण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

कई महिलाओं को कभी कभी योनि में जलन महसूस होती है। अधिकतर महिलाओं में यूरिन पास करते समय या यूरिन पास करने के बाद वेजाइनल बर्निंग का समस्या रहती है। वहीं कई महिलाओं को उठते बैठते जलन महसूस होती रहती है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी बोले- 'पुण्य फलें-महाकुंभ चलें' पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Image Source Google

डॉक्टर की सलाह लें

इसकी वजह से उनमें चि़ड़चिड़ापन आ जाता है। यीस्ट इंफेक्शन तब होता है जब वैजाइना में ईस्ट ओवरग्रोथ करते है और इन्फ्लेमेशन और खुजली का कारण बनता है। इस दौरान इन्फ्लेमेशन के कारण वाल्व और वैजाइना में दर्द, जलन और सूजन का अनुभव हो सकता है। अगर आपको ये दिक्कतें है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। वरना ब्लैडर तक पहुंच उसे भी संक्रमित कर सकता है। पर्याप्त पानी पीकर और हाइजीन का खास ध्यान रखें ताकि अधिक न फैले।

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यूरिनरी इन्फेक्शन तब होता है जब हानिकारक बैक्टीरिया आपके यूरिनरी ट्रैक में इंटर कर उसे संक्रमित करते है। जिससे यूरिनरी ट्रैक्ट की लाइनिंग में सूजन आ जाती है। जलन महसूस होने लगती है। खुजली और जलन के साथ पेट या लोअर बैक में दर्द हो सकती है। अगर आपको ऐसा लगता है तो पर्याप्त पानी और हाइड्रेट रखने के साथ डॉक्टर की सलाह लें।

हाइजीन का खूब ध्यान रखें

बैक्टीरियल वेजिनोसिस की दिक्कत तब होती जब वेजाइना में बैक्टीरिया का अधिक ग्रोथ होने लगता है।इसकी वजह से खुजली, गंध के साथ अधिक वेजाइनल डिसचार्ज और वेजाइना से अधिक गंध की समस्या हो सकती है।ऐसे में हाइजीन का खूब ध्यान रखें। साथ ही खुद हो हाइड्रेट रखे।डॉक्टर से सलाह लें।

Advertisement