Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. वीडियो
  3. Virals Video: ‘वाह! दादी मौज कर दी ‘ वृद्ध महिला की डांस पर युजर्स हुए फिदा

Virals Video: ‘वाह! दादी मौज कर दी ‘ वृद्ध महिला की डांस पर युजर्स हुए फिदा

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

देश में जितनी आबादी है उसमें आधे से ज्यदा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है रील का क्रेज़ बच्चे से  बड़ों तक पर  है। ऐसा की एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग सीनियर सिटिज़न के आगे हार गए हैं।

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

जानिए क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें  एक दादी दिख रही हैं जो  डांस कर रही है। इसके बाद ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इसके बाद यूजर्स खूब फनी कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘जब पेंशन हैं तो टेंशन किस बात का मौज ही मौज।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘दादीजी तो 40 की लग रही हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा ​कि, ‘वाह! दादी मौज कर दी।’ चौथे यूजर ने वीडियो पर लिखा कि, ‘गजब कर दिया भाई इन लोगों ने तो।’ वहीं, अगर वीडिया के ओवरलैप टेक्स्ट की बात करें तो इस वीडियो पर लिखा है कि, ‘पुराने खिलाड़ी मैदान में वापस आ चुके हैं।’

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mp____official नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, भोजपुरी गाने पर महिलाओं के समूह की एक वृद्ध महिला जोरदार डांस करना शुरू कर देती हैं। उसके ठीक बाद उनके सामने खड़ी दूसरी महिला भी वैसे ही धमाकेदार डांस शुरू कर देती हैं।

पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Advertisement