नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) का आगाज चार मार्च से होने जा रहा है जो कि 26 मार्च तक चलेगा। इस लीग में कुल पांच टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स शामिल है। पहला मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटील क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
पढ़ें :- VHT Semi Final 2: आज दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र की भिड़ंत; जीतने वाली टीम कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी फाइनल
डब्ल्यूपीएल (WPL) के शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का एलान कर दिया है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों की अपेक्षा विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान के रूप में ज्यादा तरजीह दी गई है। जहां भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना कप्तान के तौर पर चुनी गई हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तीन स्टार खिलाड़ियां एलिसा हीली, मेग लेनिंग और बेथ मूनी कप्तान की भूमिका में दिखेगी।
पांचों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुकी हैं। अब ये सभी इस लीग में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगी। बतौर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हरमनप्रीत कौर
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
हरमनप्रीत कौर मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। डब्ल्यूपीएल में हरमन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो टी20 फॉर्मेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 151 मुकाबलों की 136 पारियों में 3058 रन बनाया है। इसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन है। हरमनप्रीत कौर भारत की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मानी जाती हैं। केवल बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अब तक 32 विकेट लिए हैं।
स्मृति मंधाना
भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करेंगी। बतौर खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 116 मैचों की 112 पारियों में 2802 रन बना चुकी हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने इसी साल फरवरी में आयरलैंड के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 87 रन बनाया था। टी20 महिला वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से कुल दो अर्धशतक भी निकला था।
एलिसा हीली
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल एलिसा हीली डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तानी करने वाली हैं। पिछले महीने ही खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हीली पांच मैचों में 47.25 की औसत और 115.95 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाई थीं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकला। टी20 फॉर्मेट में हीली के बल्ले से 141 मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2489 रन निकल चुका है।
मेग लेनिंग
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाली हैं। लेनिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच वर्ल्ड कप खिताब जीता है। एक सफल कप्तान होने के साथ लेनिंग एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। टी20 फॉर्मेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में मेग लेनिंग का भी नाम शामिल है। उन्होंने 132 मैचों की 121 पारियों में 3405 रन बनाने के साथ तीन पारियों में चार विकेट भी लिए हैं।
बेथ मूनी
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
गुजरात जाएंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम की कप्तानी सौंपी है। मूनी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में छह मैचों में 51.50 की औसत और 117.71 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए थे। टी20 फॉर्मेट में बेथ मूनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 83 मैचों की 77 पारियों में 40.51 की औसत से 2350 रन बना चुकी हैं, जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 26 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें दो प्लेऑफ मुकाबले भी होंगे। फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।