Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस मामले की कर रही जांच, दोषी हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा…एक बार फिर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस मामले की कर रही जांच, दोषी हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा…एक बार फिर बोले बृजभूषण शरण सिंह

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: पहलवानों के आरोप पर एक बार फिर बृज भूषण शरण सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा। इससे पहले उन्होंने पहलवानों के द्वारा गंगा नदी में मेडल को बहाए जाने के एलान के बाद ​बयान दिया था। गुरुवार को उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले इनकी(पहलवानों की) मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।

पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

बता दें कि, महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए आज मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप की पंचायत आयोजित की गई है। सर्वखाप पंचायत के लिए आज सोरम में पंचायत की जा रही है। खाप चौधरियों को बुलावा भेजा गया है। काफी संख्या में समर्थकों के आज पंचायत में पहुंचे हैं।

मेडल गंगा में बहाने से नहीं होगी फांसी
बता दें कि, ए​क दिन पहले बृभषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा था कि, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा, कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ। अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। चार महीने हो गए। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। इसके साथ ही बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh)  ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया था।

 

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! भाजपा इन्हें बनाएगी अपना उम्मीदवार
Advertisement