Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: महिला सांसदों को पत्र लिखकर उनसे मदद मांगेंगे…धरने पर बैठे पहलवान बोले

Wrestlers Protest: महिला सांसदों को पत्र लिखकर उनसे मदद मांगेंगे…धरने पर बैठे पहलवान बोले

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलनों का धरना प्रदर्शन जारी है। पिछले 22 दिनों से पहलवान बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर पहलवानों का दर्द छलक उठा। प्रेसवार्ता के दौरान साक्षी मालिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट ने कहा कि 22 दिन हो गए हैं, अभी तक बीजेपी से कोई हमारे पास नहीं आया है।

पढ़ें :- Dope Test Controversy : नाडा ने अस्थायी रूप से सस्पेंड होने के बाद बजरंग पुनिया का पलटवार, एक्सपायर्ड किट पर उठाए सवाल

साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि कल हम भाजपा की महिला सांसदों को पत्र लिखकर उनसे मदद मांगेंगे। हमें सभी समाज के लोगों का समर्थन चाहिए। हम लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही हैं। इसलिए आप सभी लोग हमारे समर्थन में आएं।

वहीं, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने जिला मुख्यालय में जाकर ज्ञापन दें। हमारे समर्थन में 16 मई को सत्याग्रह करें। वहीं, इस दौरान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि कल ओलंपित संघ ने जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया उसका हम स्वागत करते हैं।

 

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?
Advertisement