Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: केंद्रीय खेल मंत्री से मिलने पहुंचे पहलवान, क्या मीटिंग से निकलेगा कोई हल?

Wrestlers Protest: केंद्रीय खेल मंत्री से मिलने पहुंचे पहलवान, क्या मीटिंग से निकलेगा कोई हल?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने के लिए उनके पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) पहुंचे हैं।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

बताया जा रहा है कि इस समय अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के आवास पर बैठक चल रही है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सरकार पहलवानों के साथ बातचीत कि लिए तैयार है। वहीं, साक्षी मलिक (Sakshi Malik)  ने इससे पहले न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि हम सरकार द्वारा दिएगए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे।

ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें। बैठक के लिए अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी हमारी मुख्य मांग है। अभी हम प्रदर्शन खत्म नहीं कर रहे हैं।

Advertisement