Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. WTC 2021: विराट कोहली, रोहित शर्मा ने की बायो बबल में एंट्री, 2 जून को इंग्‍लैंड रवाना होगी टीम

WTC 2021: विराट कोहली, रोहित शर्मा ने की बायो बबल में एंट्री, 2 जून को इंग्‍लैंड रवाना होगी टीम

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) अगले महीने इंग्‍लैंड दौरे पर रवाना होगी। कुछ खिलाड़ी अपने घर पर भी क्वारंटीन में थे। भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के साथ आइसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है। न्यूज एजंसी ANI की ओर से आई खबर के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फिटनेस की ट्रेनिंग के लिए जो भी जरूरी उपकरण है। उसे होटल रूप में ही पहुंचा दिया गया है। जिससे खिलाड़ी होटल में अपने रूप में रहकर ही अपनी फिटेनस का ख्याल रख पाएंगे।  इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मुबई पहुंचकर 14 दिन के क्वारंटीन को पूरा कर रहे हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी मुंबई के होटल में क्वारंटीन हो गए हैं। कोच शास्त्री भी मुंबई के होटल में सख्त क्वारंटीन में चले गए हैं। बता दें कि 14 दिन का क्वारंटीन 19 मई से शुरू है।

पढ़ें :- बॉलर के प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी गेंद; पिच पर ही तोड़ दिया दम

दरअसल, बीसीसीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है। कि ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में क्रिकेटरों को इंग्लैंड में कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक दे दी जीए।।मुंबई में खिलाड़ियों के लिए COVID-19 परीक्षण योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा कि “उनका हर दिन परीक्षण किया जाएगा, हम कुछ भी मौका नहीं देना चाहते हैं।सूत्र ने कहा कि, यह देखते हुए कि कप्तान कोहली को वर्कआउट करना पसंद है, खिलाड़ियों के लिए उनके कमरों में ही ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई ताकि वे कमरे में प्रशिक्षण ले सकें. साइकिल, डंबेल, बार सभी को कमरों में व्यवस्थित किया गया है ताकि उन्हें बाहर निकलने की आवश्यकता न हो।

कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कोच रवि शास्‍त्री सहित बाकी खिलाड़ियों ने भी मुंबई में बायो बबल में प्रवेश कर लिया है। कई भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई और उसके आसपास रहते हैं। कोहली, शास्‍त्री, रोहित के अलावा अजिंक्‍य रहाणे भी कैंप से जुड़ गए हैं।

भारतीय पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम भी इंग्‍लैंड रवाना होगी। दोनों टीमों को रवाना होने से पहले सख्‍त क्‍वारंटीन में रहना होगा। मिताली राज, अश्विन, मोहम्‍मद सिराज, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, आर श्रीधर, भरत अरुण, झूलन गोस्‍वामी, इंद्राणी रॉय सहित कई खिलाड़ी और स्‍टाफ पहले ही मुंबई पहुंच चुके थे। और उन्‍होंने अपना क्‍वारंटीन शुरू कर दिया था।

सभी खिलाड़ियों को बबल में एंट्री करने से पहले अपने साथ आरटी पीसीआर टेस्‍ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के लिए कहा गया था। बीसीसीआई ने एक एजेंसी को भी हायर किया है। जो सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के टेस्ट की देखरेख कर रही है। टीम इंडिया इंग्‍लैंड पहुंचने के बाद तीन दिन तक क्‍वारंटीन रहेगी ।और इसके बाद अभ्‍यास शुरू करेगी। हालांकि इस पर अभी भी विचार किया जा रहा है कि इंग्‍लैंड में क्‍वारंटीन के दौरान उन्‍हें ट्रेनिंग की अनुमति दी जाए या नहीं।

पढ़ें :- स्‍कॉटलैंड की टीम पहली बार खेलेगी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप; श्रीलंका ने UAE को हराकर किया क्वालिफाई
Advertisement