WTC Final IND vs AUS: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मुकाबले की पहली पारी में जल्द ही आउट करने की कोशिश करेगी। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है। रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में शामिल एकमात्र स्पिन गेंदबाज हैं।
पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
2013 से नहीं जीती कोई आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि, भारतीय टीम 2013 से अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। कुछ देर में ही टॉस होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।