Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final Scenario For Team India: भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचने के लिए चाहिए इतनी जीत; टीम के 10 मैच बाकी

WTC Final Scenario For Team India: भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचने के लिए चाहिए इतनी जीत; टीम के 10 मैच बाकी

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC Final Scenario For Team India: भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज घर पर ही खेलने वाली है। जिसमें टीम को 19 सितंबर से दो अलग-अलग फार्मेट की घरेलू सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल के नजरिए से काफी अहम होगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट

दरअसल, डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल में दो बार जगह पक्की करने वाली भारतीय टीम के पास एक बार फिर खिताबी मुकाबला खेलने का मौका है। जिसके लिए उसे अपने अगले 10 टेस्ट मैचों में बेतरीन प्रदर्शन करना होगा। जिनमें से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। वहीं, घर के बाहर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारत को 10 में से 7 मैचों में चाहिए जीत

भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस दौरान टीम को डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए 10 में से 7 मैच जीतने होंगे। हालांकि, भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसे दो सीरीज घर पर ही खेलनी है और पिछले 12 साल से भारत ने कोई भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। इस दौरान उसे केवल 4 टेस्ट मैच में ही हार मिली है। दोनों घरेलू सीरीज में अगर भारत बिना हारे या ड्रॉ के जीत हासिल करता है तो उसके खाते में पांच जीत होंगी। ऐसे में उसको साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज में कम-से-कम दो मैच जीतने होंगे।

फिलहाल भारत के इस चक्र में 6 जीत और 2 हार के बाद 74 पॉइंट्स हैं और वह 68.51% पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। भारत अगर सभी टेस्ट खत्म होने के बाद इतने ही परसेंटेज पॉइंट्स रख पाया तो उसका फाइनल में पहुंचना तय है, क्योंकि पिछली बार भारत ने 58.80% और ऑस्ट्रेलिया ने 66.67% पॉइंट्स के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। यानी 65% से ज्यादा पॉइंट्स रखना डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए सुरक्षित स्थिति मानी जा सकती है।

पढ़ें :- Melbourne Test से पहले Jadeja के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल; ऑल राउंडर की इस बात से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची
Advertisement