SA vs AUS WTC 2025 Final: लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। अब उसे आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए 69 रन की जरूरत है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिर विजेता बनाने के लिए बड़े चमत्कार की जरूरत होगी।
पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ
दरअसल, डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों के स्कोर पर सिमट गयी थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की 74 रन की बढ़त के बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन, एडेन मार्कराम और कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी ने इस लक्ष्य को छोटा बना दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिया है।
मार्कराम और बावुमा ने संभाली पारी
फाइनल में 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 9 रन के कुल स्कोर पर रयान रिकेल्टन के रूप में लगा। रिकेल्टन सिर्फ 6 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का पहला शिकार बनें। इसके बाद टीम अक दूसरा विकेट 70 रन के स्कोर पर गिरा वियान मुल्डर 27 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बनें। फिर एडेन मार्कराम और कप्तान टेम्बा बावुमा सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मार्कराम 102 रन और बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 232 गेंदों में 143 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अब साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनने के लिए 69 रन की दरकार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 8 विकेट चटकाने पड़ेंगे।