Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC First Finalist: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में बनाई जगह

WTC First Finalist: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास; पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में बनाई जगह

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC 2025 First Finalist: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है। इस जीत के साथ उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी।

पढ़ें :- WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की दावेदारी की मजबूत; टीम इंडिया अब श्रीलंका भरोसे

प्रोटियाज टीम पहले ही घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में टॉप पर थी। मौजूदा चक्र में 11 टेस्ट खेलने के बाद, साउथ अफ्रीका ने सात जीत और 66.67% का स्कोर बनाया है। अब टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के नतीजे तय करेंगे कि भारत फाइनल में जगह बना पाएगा या नहीं।

साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गयी और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं, साउथ अफ्रीका के जल्दी विकेट गंवाने के बाद मैच ने रोमांचक मोड़ लिया था, लेकिन अंत में मार्को जानसन और कैगिसो रबाडा की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से जीत दिलाई।

Advertisement