Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC: भारतीय टीम के उपकप्तान ने बताया, न्यूजीलैंड की टीम को क्यों मिलेगा ज्यादा फायदा

WTC: भारतीय टीम के उपकप्तान ने बताया, न्यूजीलैंड की टीम को क्यों मिलेगा ज्यादा फायदा

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ठीक पहले एक बड़ा दावा किया है। रहाणे ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने से फायदा पहुंचा है। अजिंक्य रहाणे ने कहा, “न्यूजीलैंड की टीम बेहतर स्थिति में है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।

पढ़ें :- रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, फैंस लगा रहे हैं अब ये अनुमान

कीवी टीम ने फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा, लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि फाइनल मुकाबले में जो टीम पांच दिन अच्छा खेलेगी उसकी उम्मीद खिताब जीतने की ज्यादा होगी।” भारतीय टीम को खिताबी मैच से पहले अभ्यास मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला, लेकिन टीम ने अभ्यास जरूर किया है।

 

Advertisement