Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. X suspended in Brazil : ब्राजील में सस्पेंड हुआ X , सुप्रीम कोर्ट  ने दिया ऑर्डर

X suspended in Brazil : ब्राजील में सस्पेंड हुआ X , सुप्रीम कोर्ट  ने दिया ऑर्डर

By अनूप कुमार 
Updated Date

X suspended in Brazil : एलॉन मस्क और ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा में एलन मस्क द्वारा कानूनी प्रतिनिधि के नाम की घोषणा न किए जाने के बाद X (पूर्व में द्विटर) को सस्पेंड कर दिया गया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह आदेश तब तक वैध रहेगा जब तक देश में कंपनी का कोई प्रतिनिधि नियुक्त नहीं हो जाता। जज ने तत्काल और पूर्ण निलंबन का आदेश दिया है। मस्क ने पिछले हफ्ते ब्राजील में X का कार्यालय बंद कर दिया था।  शुक्रवार को ब्राजील में मस्क की स्पेस कंपनी की एक इकाई स्टारलिंक के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

यह पूरा मामला फ्री स्पीच और x के जरिए गलत जानकारियों के प्रसार से जुड़ा है। कब तक बंद रहेगी Elon Musk की X ब्राजील के सुप्रीमकोर्ट के जज एलेक्जेंड्रे डी मोरियस (Alexandre de Moraes) ने कहा कि X पर तब तक रोक लगी रहेगी, जब तक यह आदेशों का पालन नहीं कर लेती है। इसके तहत सोशल मीडिया कंपनी को जुर्माने के रूप में 30 करोड़ डॉलर से अधिक चुकाने हैं और साथ ही एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव यानी कानूनी प्रतिनिधि भी नियुक्त करना है।

Advertisement