Yamunotri Dham Yatra: बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज रविवार 12 मई की सुबह छह बजे पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बद्री विशाल लाल की जय’ के नारों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसी के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है। इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जिसको देखते हुए उत्तराखंड की उत्तरकाशी पुलिस (Uttarkashi Police) ने सोशल मीडिया पर यात्रा को स्थगित करने की अपील की है।
पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
दरअसल, यमुनोत्री धाम यात्रा (Yamunotri Dham Yatra) का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हुआ जिसमें पहाड़ी रास्ते पर भक्तों की भीड़ खचाखच भरी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ कारण फंसे हुए हैं कोई न आगे बढ़ पा रहा था, न पीछे जा पा रहे था। कुछ लोग खतरनाक पहाड़ों पर भी चढ़े नजर आ रहे हैं और खच्चर तथा डोली वाले भी इस भीड़ में फंसे हैं। इसी बीच उत्तरकाशी पुलिस उत्तराखंड ने अपने एक्स पोस्ट में अपील करते हुए लिखा- ‘#आवश्यक_सूचना…आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।’