Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yasar Shah jeevan parichay : मटेरा विधायक याशर शाह पारिवारिक विरासत को बढ़ा रहे हैं आगे

Yasar Shah jeevan parichay : मटेरा विधायक याशर शाह पारिवारिक विरासत को बढ़ा रहे हैं आगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

Yasar Shah jeevan parichay : मटेरा विधानसभा (Matera Assembly) में दूसरी बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की  साइकिल दौड़ाने वाले यासर शाह (Yasar Shah) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में भी विधायक रह चुके हैं। याशर शाह (Yasar Shah) की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक ही रही है। इनके पिता डॉ. वकार अहमद शाह (Father Dr. Waqar Ahmed Shah) वर्ष 1993 से 2012 तक लगातार सपा से ही विधायक बनते आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2 बार प्रदेश में कैबिनेट मंत्री का भी पदभार संभाला था। इसके साथ ही उनकी मां रुवाब सईदा (Mother Ruwab Saeeda) भी जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने के बाद वर्ष 2004 से लेकर 2009 तक सपा सांसद का जिम्मा बखूबी निभाने में कामयाब रहीं।

पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी

ये है पूरा सफरनामा

नाम : याशर शाह
पद : विधायक, मटेरा विधानसभा, बहराइच (उत्तर प्रदेश)
निर्वाचन क्षेत्र – 284, मटेरा
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- डॉ0 वकार अहमद शाह

माता का नाम-रुवाब सईदा

जन्‍म तिथि- 15 जून, 1977
जन्‍म स्थान –बहराइच
धर्म –इस्लाम
जाति- मुस्लिम (शेख सैय्यद)
शिक्षा –स्नातकोत्तर, एमबीए
विवाह तिथि -14 जनवरी, 2005
पत्‍नी का नाम -मारिया अली
सन्तान -एक पुत्र, दो पुत्री
व्‍यवसाय -कृषि, उद्योग
मुख्यावास: ग्राम व पोस्‍ट-सोहरवा, जिला-बहराइच।

पढ़ें :- सीएम नीतीश कुमार को चंद सेकेंड्स भी मीडिया में बोलने नहीं देते अधिकारी और मंत्री : तेजस्वी यादव

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

भारत नेपाल बार्डर से लगे बहराइच जिले की संकरी गलियों वाले काजीपुरा इलाके के रहने वाले याशर शाह (Yasar Shah) किसी परिचय के मोहताज नहीं। क्योंकी सफल राजनीति इनके परिवार की आनवांशिक पहचान बन चुकी है। यूं कहें तो अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले जिले बहराइच की सारी सियायत का तानाबाना इसी परिवार की चौखट से हमेशा तय होता चला आ रहा है। मूल रूप से सोहरवा ग्राम में जन्में याशर शाह की कर्मभूमि मटेरा ही रही है। उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा ग्राम से पूर्ण करने के पश्चात वर्ष 2003 में लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंस्टिट्यूट से एमबीए (MBA from Babu Banarasi Das Institute) की शिक्षा प्राप्त की है।

राजनीतिक कैरियर

याशर शाह ने भी अपने पिता से प्रेरित होकर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया। उन्हें अखिलेश सरकार ने ऊर्जा राज्य मंत्री का भी पदभार सौंपा जिसका कार्यभार उन्होंने बखूबी सम्भाला। उनकी कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें परिवहन विभाग सौंपा गया। उनकी युवा सोच के कारण अभी तक उन्होंने अपने सभी पदों पर जिम्मेदारियों को निभाया है। मटेरा विधानसभा बहराइच जिले के अंतर्गत आती है। वर्ष 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2 लाख के ऊपर थी। इस सीट के बनने के बाद से यहां दो बार चुनाव हो चुका है। जिसमें समाजवादी पार्टी के याशर शाह ने जीत प्राप्त कर सपा का झंडा लहरा चुके हैं।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी बोले- 'पुण्य फलें-महाकुंभ चलें' पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
Advertisement