लखनऊ। यूपी में 10 जुलाई के बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं यूपी के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।प्रदेश के बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में गुरुवार में भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40 जिलों में गरज—चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बुधवार को प्रदेश के तराई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को पश्चिम तराई, विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में अच्छी बारिश के आसार हैं। बुधवार को पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी है। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी हुआ है। गुरुवार को पश्चिमी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं 11 जुलाई को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व हल्की या फिर हल्की तेज बारिश होने अनुमान लगाये जा रहें हैं।