Yemen Houthi rebels : यमन के हुती विद्रोहियों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने अमेरिका के ‘एमक्यू-9 रीपर’ ड्रोन को हवा में मार गिराया। हुती ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें कथित तौर पर सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल ड्रोन को निशाना बनाती दिखती है। इस दावे को लेकर अमेरिकी सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
इज़राइल-हमास के बीच एक साल से युद्ध चल रहा है। हूती विद्रोहियों ने इजराइल को निशाना बनाकर मिसाइलें दागना जारी रखा है, जिसके जवाब में इस सप्ताह के अंत में बंदरगाह शहर होदेइदा पर इजराइल ने हवाई हमले किए।
खबरों के अनुसार, हुती संचालित प्रसारक अल-मसीरा ने ‘एमक्यू-9’ को मार गिराने का दावा किया। इससे संबंधित एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हुआ जिसमें कथित तौर पर मिसाइल यमन के सादा प्रांत के ऊपर ड्रोन से टकराती दिखी। ऑनलाइन आई एक तस्वीर में ‘एमक्यू-9’ से मिलता-जुलता मलबा दिखा।
इससे पहले, अमेरिकी सेना ने स्वीकार किया था कि हुती विद्रोहियों ने सितंबर में दो ‘एमक्यू-9’ को मार गिराया।