पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका परिषद नौतनवा द्वारा शुक्रवार को जलकल परिसर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। “करो योग, रहो निरोग” के प्रेरणादायक संदेश के साथ आयोजित इस शिविर में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
इस योग शिविर की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने की, जिन्होंने स्वयं मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। सहायक प्रशिक्षक संजय पाठक ने उन्हें सहयोग प्रदान किया।
शिविर में प्रतिभागियों को पद्मासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, सिंहासन, सूर्य नमस्कार और मंडूकासन समेत दर्जनों योगासन कराए गए। साथ ही, योग की विभिन्न तकनीकों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक शुद्धि का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा:
“योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाकर निरोग और संतुलित जीवन की ओर बढ़ना चाहिए।”
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, सभासद अनिल मद्धेशिया, धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अभय कुमार, संतोष श्रीवास्तव, दीपू प्रजापति, रविकांत वर्मा, विंध्याचल सिंह, प्रमोद पाठक, सुजीत चौधरी, श्रवण कुमार, कमलेश कुमार, आनंद कुमार, मनोज वरुण, अमित कुमार सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट