Yogi Cabinet Expansion : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) का रविवार सुबह 11 बजे विस्तार हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि इस विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और एमएलसी दारा सिंह चौहान (MLC Dara Singh Chauhan) का भी नाम आ सकता है। सीएम योगी (CM Yogi) ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) से मुलाकात की है।
पढ़ें :- EVM को दोष देना बहुत आसान है, कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों का फायदा भाजपा को मिला : असदुद्दीन ओवैसी
फिलहाल कैबिनेट में 8 मंत्रियों के लिए जगह खाली है। माना जा रहा है कि 5-6 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के 9 विधायकों में से भी किसी को एक को मंत्री बनाया जा सकता है।
माना जा रहा है कि विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंत्रिमंडल विस्तार पर इसलिए भी जोर दे रही है ताकि उस चुनाव में अगर मतदान की परिस्थिति बने तो कोई सहयोगी नाराज न हो।
सूत्रों का दावा है कि ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar), भाजपा नेता दारा सिंह चौहान (MLC Dara Singh Chauhan) और रालोद के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट भी सौंपी गई। सूत्रों के मुताबिक, योगी मंत्रिमंडल में 5 चेहरों को जगह मिल सकती है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सहयोगी दलों से दो कैबिनेट और तीन राज्य मंत्रियों को मिलेगी जगह मिल सकती है।
एनडीए में शामिल होने के बाद राजभर बीजेपी आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें यूपी सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया। अभी हाल में उन्होंने कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने कहा था कि जब तक मैं राजपाठ नहीं ले लेता, तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी।