लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने निदेशक होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। अरिवंद वर्मा ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुई अनियमिताओं को लेकर विवादों में घिरे हुए थे। उधर, आयुष मंत्री ने अरविंद वर्मा के किए गए ट्रांसफर को भी निरस्त कर दिया था और जांच के आदेश दिए थे।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
इसके साथ ही, जांच के बाद और और भी अनियमितताएं सामने आईं। इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से आयुष मंत्री डॉ. दयालु मिले थे। उन्होंने सीएम योगी को मामले की जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो इसके बाद निदेशक अरविंद वर्मा खुद को बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मारे। लेकिन वो बच नहीं पाए। वहीं, अब निदेशक होम्योपैथी को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग को अब जल्द नया निदेशक मिलेगा।
पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि