उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली का तोहफा दे रही है। जिन लोगो का बिजली का बिल बकाया है उन लोगो की दीपावली पर बिजली नहीं कटेगी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने रविवार को अफसरों को निर्देश जारी किए है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बकायादारों को इससे राहत मिलेगी। पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए।
निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे
इस बीच रविवार को अवकाश के बावजूद बिजली निगम के सभी वितरण खंड और उपखंड खुले रहे। इस महीने राजस्व कम जमा होने पर कार्यालयों को खोलने के साथ कैश काउंटर खोले जाने का निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
नगरीय वितरण मंडल में पिछले महीने के आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर में उपभोक्ताओं की संख्या 2.28 लाख है। इनमें से 1.20 लाख उपभोक्ताओं का नियमित बिजली बिल बन जाता है। जबकि करीब चालीस हजार उपभोक्ता दो से दिन महीने में बिल का भुगतान करते है। बीस हजार उपभोक्ताओं का रिकार्ड तो है, लेकिन वे नान ट्रेसेबल श्रेणी में है।