बालों की साफ सफाई को लेकर हर महिला थोड़ा कन्फ्यूज रहती है। उन्हें डर रहता है कि कहीं अधिक बाल धूलने से बाल खराब न हो जाएं या फिर कम धूलने से को परेशानी….तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान करते है। आज हम बताते है कि किस तरह के बालों को कितनी बार धूलना चाहिए।
पढ़ें :- सर्दियों में ड्राई और बेजान बालों पर लगाएं ये हेयर मास्क, चमक देख हैरान रह जाएंगी आप
स्ट्रेट बालों को हफ्ते में तीन बार धुलना चाहिए। क्योंकि स्ट्रेट बाल चमकदार और मुलायम होते है। इसलिए जल्दी चिपचिपे भी हो जाते है। इसलिए ऐसे बालों को वीक में तीन बार धुलना चाहिए।
कर्ली या घुंघराले बालों को हफ्ते में दो बार धुलना चाहिए
वहीं जिन महिलाओं के बाल कर्ली या घुंघराले हो उन्हें हफ्ते में दो बार बाल धुलने चाहिए। घुंघराले बाल वालों की स्कैल्प जल्दी ऑयली नहीं होती इसलिए ऐसे बाल अधिक समय तक साफ रहते है। इसलिए वीक में दो बार ही ऐसे बालों को धुलना चाहिए।
फ्रिजी हेयर
पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक
ऑयली बालों को हफ्ते में तीन बार धुलना चाहिए। इससे बाल ज्यादा खराब नहीं दिखेंगे।
ड्राई बालों को हफ्ते में दो बार से अधिक न धुले
जिन महिलाओं के बाल ड्राई होते है उन्हें अपने बालों को दो बार से अधिक न धुलें।ऐसे बालों पर धोने के बाद सीरम लगाने से अच्छे परिणाम दिखते है। इससे बाल ज्याद ड्राई नहीं दिखते हैं।
बाल धुलते समय इन बातों का रखे ध्यान
बालों को धुलने से पहले उन्हें गीला जरुर कर लें। डायरेक्ट शैम्पू न लगाएं। शैम्पू को बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाए न कि तेज तेज रगड़ें। बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इससे बाल अधिक ड्राई हो जाते हैं।