पटना। बिहार में सियासी हलचल मची हुई है। नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद आरजेडी समेत अन्य दलों के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच आरजेडी और जेडीयू की गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी।
पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमारे अंदर कोई गुस्सा नहीं है। हमने गठबंधन धर्म को निभाया है। हम लोगों ने इनसे इतना काम करावाया है। आप लोग जानते हैं जो बाते ये कह रहे हैं वो खुद ही नहीं जानते हैं। हम लोगों ने गठबंधन धर्म को निभाया है।
इसके साथ ही कहा, एक बात में स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं अभी खेल शुरू हुआ है। अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं और आप लिखकर ले लिजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी। ये निश्चित रूप से लिख लिजिए। मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि जनता हमारे साथ है और आगे भी साथ देगी।
इसके साथ ही कहा, हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है। 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।