Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘रामायणम्’ का बजट जानकर उड़ जाएंगे आपके होश , पहली बार AI का होगा यूज़

‘रामायणम्’ का बजट जानकर उड़ जाएंगे आपके होश , पहली बार AI का होगा यूज़

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Bollywood Films : नीतेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम’ का जबसे  फ़र्स्ट लुक लांच हुआ है। तब से  इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने हो मिल रहा है। इस फिल्म को सब बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म को लेकर अक्सर नई नई खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस अपडेट को सुनकर आपके होश उड़ जाएँगे। आइए जानते हैं कि वो कौन सी बात है।कुछ दिन पहले न्यूज़ आई थी ‘रामायणम’ का फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है. जहां रामायणम् पार्ट 1 का बजट 900 करोड़ रुपये है, वहीं दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. अब नई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट 1600 करोड़ से कई गुना ज्यादा है।

पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई

4000 करोड़ है फिल्म की  बजट

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ये फिल्म किसी भी इंडियन फिल्म से कई  गुना ज्यादा बजट में बन रही है। इसका बजट लगभग 500 मिलियन डॉलर हैं। यानी 4000 करोड़ रुपये  है. इसके बाद सूत्र ने आगे कहा, ‘फिल्म को इंटरनेशनल लेवल के लिए रेडी  किया जा रहा है और जब तक दोनों पार्ट बनेंगे, तब तक इसका बजट 4000 करोड़ करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा। मेकर्स इसके लिए वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स लगाने की योजना बना रहे हैं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

AI का होगा उपयोग

रामायणम् को AI-डब तकनीक का यूज किया  जाएगा। इससे  दर्शकों को  किसी भी स्थानीय भाषा में देख सकेगी।  ये भारत के सिनेमा की पहली फिल्म होगी जिसमें AI तकनीक शामिल किया जाएगा। इसके  साथ ही  ‘रामायणम्’ को 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG, और यश की Monster Mind Creations के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है।

 

 

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को मिला एक लाख गुलाबों का अनोखा तोहफ़ा, देखकर हुईं भावुक
Advertisement