मैनपुरी। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मैनपुरी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद डिंपल यादव लगातार मैनपुरी का दौरा कर रही हैं और लोगों से मुलाकात कर हीं हैं। इसके साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना भी साध रही हैं। उन्होंने बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
डिंपल यादव ने कहा कि, यूपी के युवा बेरोजगार घूम रहा है उनके पास काम नहीं है तो वे हताश हैं। सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है, पुलिस की नौकरी आती भी है तो वो जांच का विषय बन गया है। पूरे भारत का किसान भी आज परेशान है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दरअसल, बीते काफी दिनों से दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मची हुई थी।