अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और गोरखपुर में हैं तो यहां स्वाद जरूर चखें। यहां आने के बाद आपने तीखे-चटपटे और मसालेदार खाने का लुत्फ नहीं लिया तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। इस लिए आज हम आप के ले कर आएं हैं गोरखपूर के टाप टेन स्ट्रोरेंट के बारे में…..
पढ़ें :- Recipe of Bengal sweet Sandesh: आज के डिनर के साथ परिवार को सर्व करें बंगाल की फेसम मिठाई संदेश, फटाफट नोट करें इसकी रेसिपी
खाऊजी स्ट्रोरेंट
यह गोरखपुर के बेतियाहाता में स्थित है। यहां के लजीज पकवान आप को बेहद प्रसन्न करेगा। खाऊजी स्ट्रोरेंट में कई अलग-अलग तरीके का डिस बनायी जाता है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप गोरखपुर जाएं और यहां ना खाएं तो समझिए आप ने कुछ नहीं खाया।
रॉलय दरबार
पढ़ें :- Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी
ब्रेकफास्ट तो हर शहर में मिलता है लेकिन गोरखपुर में आप रॉयल अंदाज में नाश्ते का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस रुख करना होगा रॉयल दरबार की तरफ।
10 स्ट्रीट पार्क कैफे एंड किचन
सिविल लाइंस के मशहूर 10 स्ट्रीट पार्क कैफे एंड किचन में। बेहद ही लजीज खाना मिलता है। यहां दूर-दूर से लोग खाने के लिए आते हैं।
पढ़ें :- Drumstick or Moringa Parathas: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत और स्वाद से भरपूर सहजन या मोरिंगा के पराठे
करी नाइट्स
सिटी सेंटर बख्शीपुर रोड में बने करी नाइट्स रेस्टोरेंट का अंदाज बिलकुल निराला है। यहां आपको क्लासी एंबियंस के साथ स्वाद का खजाना मिल जाएगा।